KhabriKida Logo

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर': बदतमीज कोच, मासूम बच्चे और कॉमेडी से भरपूर इमोशनल जर्नी

Jayant kumar
Jayant kumar  @jayantkumar314
Created At - 2025-04-21

 तारे ज़मीन पर का सीक्वल

आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर एक तरह से उनके पुराने प्रोजेक्ट तारे ज़मीन पर से प्रेरित है, लेकिन इसका ट्रीटमेंट पूरी तरह अलग और मजेदार है।

आमिर खान का किरदार – सख्त मिजाज कोच

 बदतमीज किरदार

इस बार आमिर खान ने एक ऐसे कोच का रोल निभाया है जो काफी सख्त, ज़िद्दी और थोड़े रूखे स्वभाव का है, लेकिन उसकी सोच धीरे-धीरे बदलती है।

फिल्म की थीम – बदलाव और इमोशन

डाउन सिंड्रोम और ऑटिज्म वाले बच्चों की कहानी

फिल्म की कहानी उन खास लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अलग-अलग मानसिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। फिल्म दिखाती है कि कैसे ये बच्चे एक इंसान की सोच को बदल देते हैं।

फीलगुड + कॉमेडी टच

 फिल्म हंसाएगी

आमिर कहते हैं कि फिल्म आपको मुस्कुराने पर मजबूर करेगी। इसमें कॉमेडी के साथ-साथ दिल छू लेने वाले इमोशनल मोमेंट्स भी हैं, जो दर्शकों को एक पॉजिटिव एहसास देंगे।

इंटरनेशनल कनेक्शन – मकाऊ फेस्टिवल में आमिर

 आमिर की चीन में फैन फॉलोइंग

हाल ही में आमिर मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए, जहां उनकी फिल्मों की लोकप्रियता ने साबित किया कि उनका जादू केवल भारत तक सीमित नहीं है।

Share

‌

  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌