अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आज देशभर में सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। मंगलवार, 30 अप्रैल को 24 कैरेट शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 97,693 रुपये पर कारोबार कर रहा है, वहीं 22 कैरेट सोना 89,563 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है।
• दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 97,693 रुपये और 22 कैरेट 89,563 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है।
• मुंबई: वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 97,547 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,417 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
• बैंगलुरु: बैंगलुरु में आज 24 कैरेट सोना 97,535 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,405 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है।
• चेन्नई: चेन्नई की बात करें तो वहां 24 कैरेट का रेट 97,541 रुपये और 22 कैरेट का भाव 89,411 रुपये है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को सोने की कीमतों ने 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उसके बाद से इसमें थोड़ी गिरावट आई है।
अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की खरीद को भारतीय संस्कृति में शुभ माना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल इसी दिन (2024 में) 10 ग्राम 24 कैरेट सोना करीब 73,240 रुपये में बिक रहा था, जो अब बढ़कर 95,000 से 96,000 रुपये के बीच पहुंच गया है। यानी एक वर्ष में लगभग 30 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के भावों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सत्र में 0.8% की गिरावट के बाद सोना अब 3316 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है। सिंगापुर में भी दाम 0.1% घटकर 3315.87 डॉलर प्रति औंस हो गए हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटो टैरिफ में राहत और व्यापारिक बातचीत की पहल ने बाजार में सकारात्मक संकेत दिए हैं, जिससे निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने में रुचि थोड़ी कम हुई है।