उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने एक खतरनाक आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए मुरादाबाद से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शहजाद के रूप में हुई है, जो आईएसआई से जुड़े लोगों के संपर्क में था और भारत में आतंकी गतिविधियों के विस्तार की योजना पर काम कर रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, शहजाद अकेले नहीं बल्कि एक पूरे नेटवर्क का हिस्सा था। उसने रामपुर के कई युवकों को बरगलाकर पाकिस्तान भेजा, जहां उन्हें आतंकवाद और जासूसी की ट्रेनिंग दी गई। ये युवक वहां से भारत के खिलाफ काम करने के इरादे से लौटे थे।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि शहजाद का संपर्क आईएसआई एजेंटों से तस्करी के कारोबार के दौरान हुआ था। बाद में वह वॉट्सऐप और अन्य एन्क्रिप्टेड माध्यमों से लगातार उनके संपर्क में रहा और एक एजेंट की तरह काम करने लगा।
ATS ने शहजाद के पास से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं जिनमें संदिग्ध चैट्स, डॉक्यूमेंट्स और पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क के प्रमाण मिले हैं। उसे अब न्यायिक हिरासत में रखकर आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।