नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट साझा किया है। बोर्ड ने डिजीलॉकर (DigiLocker) के लिए 6-अंकों वाला एक्सेस कोड यानी सिक्योरिटी PIN जारी कर दिया है, जिसकी मदद से छात्र अपना रिजल्ट, मार्कशीट, स्कूल लीविंग और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
CBSE के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। छात्र इन आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे:
CBSE ने हर स्कूल के डिजीलॉकर अकाउंट में छात्रवार एक्सेस कोड अपलोड कर दिए हैं। स्कूल प्रशासन को इन्हें डाउनलोड करके हर छात्र को व्यक्तिगत रूप से सौंपना होगा, जिससे डेटा की सुरक्षा बनी रहे।
digitallocker.gov.in पर जाएं
“Login as School” चुनें और CBSE LOC क्रेडेंशियल से लॉगिन करें
‘Download PIN File’ पर क्लिक करें
कक्षा 10 या 12 का चयन करें और फाइल डाउनलोड करें
छात्रों को सुरक्षित रूप से कोड वितरित करें
digilocker.gov.in/activatecbse पर जाएं
कक्षा 10 या 12 चुनें
अपना स्कूल कोड, रोल नंबर और स्कूल से मिला PIN दर्ज करें
लॉगिन के बाद प्रोफाइल सेक्शन में आधार लिंक करें (यदि पहले नहीं किया)
‘Pull Partner Documents’ पर क्लिक करें
CBSE और संबंधित डॉक्यूमेंट चुनें
साल और रोल नंबर दर्ज करें, फिर 'Get Document' पर क्लिक करें
‘Save to Locker’ से दस्तावेज़ को सुरक्षित रखें
नोट: यदि किसी छात्र को अभी तक PIN नहीं मिला है, तो उन्हें तुरंत अपने स्कूल से संपर्क करना चाहिए।
यह पूरी व्यवस्था CBSE के डिजिटल डॉक्यूमेंट रिपॉजिटरी 'परिणाम मंजूषा' के तहत संचालित की जा रही है, जिसे राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के सहयोग से विकसित किया गया है।