KhabriKida Logo

Imran khan: इमरान खान की वायरल मेडिकल रिपोर्ट पर मचा बवाल, जानिए क्या है हकीकत

Jyoti
Jyoti  @jy0384748
Created At - 2025-05-03

Imran khan: इमरान खान के साथ जेल में दुर्व्यवहार की वायरल रिपोर्ट निकली फर्जी, मेडिकल संस्थान ने किया खंडन

इस्लामाबाद/रावलपिंडी, 3 मई 2025:
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों रावलपिंडी की अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं। अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान खान पर पहले तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें अब केवल एक—गैर-कानूनी विवाह से जुड़ा मामला—शेष रह गया है। इसके अलावा, उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट भूमि घोटाले के मामले में 14 वर्षों की सजा सुनाई गई है।इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कथित मेडिकल रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी, जिसमें दावा किया गया है कि जेल में इमरान खान का यौन शोषण हुआ है। यह रिपोर्ट रावलपिंडी स्थित पाक एमिरेट्स हॉस्पिटल की बताई जा रही है, जिसे लेकर देश-विदेश के मीडिया व राजनीतिक हलकों में तीखी बहस छिड़ गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं

रिपोर्ट में दावा किया गया कि इमरान खान के शरीर पर यौन उत्पीड़न के स्पष्ट संकेत मिले हैं। हालांकि यह रिपोर्ट न तो किसी आधिकारिक सूत्र द्वारा जारी की गई है, न ही किसी जिम्मेदार संस्था द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। Dawn जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों सहित कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इस रिपोर्ट को आगे बढ़ाया, लेकिन इसकी वैधता पर सवाल उठते रहे।

मूल मेडिकल संस्थान ने किया फर्जी रिपोर्ट का खंडन

पाक एमिरेट्स हॉस्पिटल का नाम सामने आने के बाद जांच में यह बात स्पष्ट हुई कि इमरान खान की हालिया मेडिकल जांच वहां नहीं, बल्कि इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (PIMS) में हुई थी। PIMS की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की यौन शोषण से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट या पुष्टि जारी नहीं की गई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित रिपोर्ट फर्जी है और इसका कोई प्रमाणिक आधार नहीं है।

जेल में इमरान की स्थिति बनी हुई है गंभीर

भले ही यह रिपोर्ट झूठी साबित हुई हो, लेकिन यह बात साफ है कि इमरान खान जेल में कठिन परिस्थितियों में जीवन बिता रहे हैं। उनके समर्थक लगातार उनकी रिहाई और निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया की मांग कर रहे हैं।

Share

‌

  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌