नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव के बीच भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर अपने पराक्रम का प्रदर्शन किया है। गुरुवार की सुबह और रात को पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य अड्डों और नागरिक क्षेत्रों पर मिसाइल व ड्रोन हमलों के बाद भारत ने करारा जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय वायुसेना ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी, बहावलपुर और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जवाबी हमले किए।
भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जैसलमेर सहित 15 से अधिक स्थानों पर हमले किए गए थे। इनमें से कई स्थान जैसे जम्मू एयरपोर्ट, उधमपुर और सांबा को निशाना बनाया गया। हालाँकि, भारत की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली जिसमें रूस से प्राप्त S-400 ‘त्रियंफ’ प्रमुख है, ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया।
जैसे ही पाकिस्तान ने रात 1 बजे मिसाइल और आत्मघाती ड्रोन हमले शुरू किए, भारतीय वायुसेना ने तुरंत हरकत में आकर हार्पी और हारोप जैसे इजरायली मूल के कामिकाज़े ड्रोन का प्रयोग करते हुए दुश्मन के रडार व एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। लाहौर में चीन निर्मित HQ-9 मिसाइल सिस्टम को तबाह किया गया, जबकि कराची के नजदीक और रावलपिंडी में भी बड़ी क्षति पहुँचाई गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान देते हुए कहा कि भारत हमेशा संयम बरतता आया है, लेकिन यदि कोई देश इसे कमजोरी समझता है तो उसे सटीक और कठोर उत्तर मिलेगा। वहीं विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई न तो उकसावे वाली है और न ही आक्रामक, यह केवल आतंकवादी हमलों का मुँहतोड़ जवाब है।
सैन्य प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने साझा ब्रीफिंग में कहा कि बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया था। लेकिन गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद भारत ने भी समान क्षेत्र और तीव्रता के साथ प्रतिक्रिया दी।
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर भारी गोलाबारी, मोर्टार और हैवी आर्टिलरी के प्रयोग से जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में 16 नागरिकों की जान चली गई, जिनमें तीन महिलाएं और पाँच बच्चे भी शामिल हैं। इसके बाद भारतीय सेना को जवाबी कार्यवाही करनी पड़ी ताकि पाकिस्तान की तोपों को चुप कराया जा सके।
इस ताज़ा संघर्ष ने दिखा दिया है कि भारत अब किसी भी हमले का सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि आवश्यक हो तो सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करने से भी नहीं हिचकता।