KhabriKida Logo

RR vs GT: जयपुर में RR और GT की टक्कर, जानिए पिच और मौसम का हाल

Jyoti
Jyoti  @jy0384748
Created At - 2025-04-28

IPL 2025 RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स सोमवार, 28 अप्रैल को अपना 10वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। यह मैच नंबर 47 जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों टीमें इससे पहले 9 अप्रैल को एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। पिछली भिड़ंत में गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन की 82 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 217 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 159 रन पर ही ढेर हो गई थी। प्रसिद्ध कृष्णा ने गुजरात के लिए 3 विकेट हासिल किए थे। अब राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर उस हार का बदला लेने के लिए तैयार है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस: आमने-सामने का रिकॉर्ड (हेड-टू-हेड)

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले हुए हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को केवल एक मुकाबले में सफलता मिली है। जयपुर में हुए दोनों मुकाबलों में भी गुजरात टाइटंस विजयी रही है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है। यहां रन बनाना आसान नहीं होता, लेकिन दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। सोमवार को भी 170 से 190 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाएगा। पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए मददगार रहेगी।

अब तक इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 38 बार बाजी मारी है। पिछले वर्ष जयपुर में हुए 7 में से 4 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते थे। पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 162 रन रहा है।

जयपुर मौसम रिपोर्ट: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच

जयपुर में इन दिनों दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। हालांकि शाम के समय मौसम कुछ ठंडा हो जाता है। सोमवार, 28 अप्रैल को शाम के वक्त तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आर्द्रता 11% के आसपास रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शकों को पूरे 40 ओवर का रोमांच देखने को मिलेगा।


Share

‌

  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌