KhabriKida Logo

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जंगलों में छिपे आतंकी घिरे, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

KhabriKida
KhabriKida  @khabrikida
Created At - 2025-05-22

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जंगलों में छिपे आतंकी घिरे, सेना का बड़ा ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित सिंहपोरा और चटरू इलाके के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने लगभग 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है, जो इन इलाकों में छिपे हुए थे।

 सेना की घेराबंदी और गोलाबारी जारी

सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी है ताकि आतंकवादी किसी भी दिशा में भाग न सकें। ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जवानों की एक विशेष टीम मौके पर तैनात की गई है। आतंकी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं, वहीं सेना की ओर से भी तगड़ी गोलीबारी की जा रही है।

 ऑपरेशन का वीडियो वायरल

मुठभेड़ के दौरान की कुछ वीडियो क्लिप्स सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सेना किस तरह से जंगलों को खंगालते हुए आतंकियों को ढूंढ़ रही है और पूरे इलाके को सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रही है। यह ऑपरेशन आतंकवाद के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

पाक समर्थित आतंकियों पर भी कार्रवाई, संपत्ति जब्त

इस मुठभेड़ के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे चार आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियों को जब्त किया है। यह कार्रवाई बारामूला जिले के सोपोर इलाके में की गई है, जहां इन आतंकियों की लगभग 29 मरले (करीब 8,000 वर्गफुट) जमीन थी।

इस ज़मीन को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 82 और 83 के तहत जब्त किया है, जो उन आरोपियों के खिलाफ लागू होती है जो लंबे समय से फरार हैं और अदालत में पेश नहीं हो रहे।

Share

‌

  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌
  • ‌

    ‌
    ‌

    ‌

    ‌