जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है, और ओवरऑल पास प्रतिशत ने राज्य में शिक्षा के स्तर को लेकर एक नई उम्मीद जगाई है। जो छात्र-छात्राएं इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट jkbose.nic.in या jkresults.nic.inपर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।
10वीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 1,45,671 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 1,16,453 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इस प्रकार ओवरऑल पास प्रतिशत 79.94% रहा। इसमें भी लड़कियों ने 81.24% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (78.74%) को पीछे छोड़ दिया।
12वीं कक्षा में इस बार लगभग 1.03 लाख छात्र बैठे थे। इनमें से करीब 77,000 ने सफलता हासिल की। विशेष बात यह रही कि टॉप 44 में से 43 स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया। विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी तीनों धाराओं में छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
विज्ञान वर्ग: आंचल परिहार (जम्मू)
वाणिज्य वर्ग: अदीबा (श्रीनगर)
JKBOSE की वेबसाइट पर जाएं: jkbose.nic.in या jkresults.nic.in
होमपेज पर संबंधित कक्षा (10वीं/12वीं) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
'सबमिट' पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा
रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट जरूर निकालें
छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने अनिवार्य थे। जो विद्यार्थी असफल हुए हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड जल्दी ही पुनर्मूल्यांकन और दोबारा परीक्षा से संबंधित जानकारी भी जारी करेगा।