पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल मोर्चे पर सख्त रुख अपनाया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान की सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक में पांच बड़े फैसले लिए गए थे, जिनमें अटारी बॉर्डर बंद करने का निर्णय भी शामिल था। अब भारत ने सोशल मीडिया के क्षेत्र में निर्णायक कदम उठाते हुए डिजिटल स्ट्राइक की है।
भारत में अब पाकिस्तान का एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट विजिबल नहीं होगा। यह फैसला देश की सुरक्षा और सूचनाओं के दुरुपयोग को रोकने के तहत लिया गया है। बुधवार को हुई CCS मीटिंग में सिंधु जल संधि से लेकर सीमाओं पर कड़े निर्णय लिए गए, जिससे पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है। सर्जिकल स्ट्राइक की पुनरावृत्ति की आशंका ने उसकी चिंता बढ़ा दी है, लेकिन इस बार भारत ने डिजिटल स्तर पर जवाब दिया है।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई। इस हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम बुधवार को श्रीनगर और फिर पहलगाम पहुंची। एनआईए के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी जांच में सहयोग कर रही है। एजेंसियों को कुछ संदिग्ध चैट्स हाथ लगी हैं, जिन्हें डिकोड करने की प्रक्रिया जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। इनमें सिंधु जल संधि की समीक्षा और अटारी बॉर्डर को बंद करने जैसे कड़े निर्णय शामिल हैं। इसी बीच गुरुवार को पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड माने जा रहे सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने हमले से अपना कोई संबंध होने से इनकार किया।
भारतीय सेना ने बुधवार को उरी सेक्टर में दो घुसपैठियों को मार गिराया। गुरुवार को भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी रही। उधमपुर जिले के डुडु बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों की तलाश में सेना ने व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।