प्लेटलेट्स क्या होते हैं और इनका काम क्या है?
प्लेटलेट्स खून में मौजूद छोटे कण होते हैं, जो खून का थक्का बनाने में मदद करते हैं. इनकी संख्या अगर कम हो जाए, तो शरीर में खून का बहाव रुकने में दिक्कत होती है. एक स्वस्थ व्यक्ति के खून में 1,50,000 से 4,50,000 प्लेटलेट्स प्रति माइक्रोलिटर होने चाहिए. इससे कम संख्या खतरनाक हो सकती है.
1. स्किन का रंग नीला या बैंगनी नजर आना
बिना किसी चोट या टक्कर के शरीर के किसी हिस्से पर नीले, बैंगनी या काले निशान दिखना प्लेटलेट्स की कमी का सामान्य लक्षण है. ये खून के त्वचा के नीचे जमने से बनते हैं.
2. स्किन पर छोटे-छोटे लाल दाने दिखाई देना
प्लेटलेट्स की कमी होने पर पैरों, टांगों या शरीर के निचले हिस्से पर छोटे-छोटे लाल या जामुनी रंग के धब्बे नजर आ सकते हैं. इन्हें अक्सर लोग एलर्जी या चकत्ते समझकर अनदेखा कर देते हैं.
3. नाक और मसूड़ों से बार-बार खून आना
बिना किसी स्पष्ट कारण के बार-बार नाक से खून बहना या ब्रश करते समय मसूड़ों से खून आना प्लेटलेट्स की कमी का संकेत हो सकता है.
4. थकान और कमजोरी महसूस होना
प्लेटलेट्स की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है, जिससे व्यक्ति को लगातार थकान और कमजोरी महसूस होती है— बिना अधिक मेहनत किए भी.
5. मल या पेशाब में खून आना
अगर मल या पेशाब में खून नजर आए, तो यह शरीर के अंदर गंभीर रक्तस्राव का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.