अमृतसर/पठानकोट: भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच गुरुवार रात पंजाब के सीमावर्ती जिलों में भय और बेचैनी का माहौल देखने को मिला। अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर समेत कई इलाकों में अचानक ब्लैकआउट लागू किया गया। राजधानी चंडीगढ़ में भी रात करीब 10 बजे से लेकर मध्यरात्रि तक दो घंटे बिजली सप्लाई पूरी तरह काट दी गई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान ने एक बार फिर गुरुवार रात समन्वित हमला करने की कोशिश की, जिसमें ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, श्रीनगर, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, भुज, आदमपुर और चंडीगढ़ जैसे 15 शहरों को टारगेट किया गया। लेकिन भारतीय वायुसेना और त्रिस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम की मुस्तैदी ने इन हमलों को समय रहते निष्फल कर दिया।
पठानकोट में रात 8:30 बजे के आसपास एयर रेड सायरन बजते ही इलाके में सन्नाटा छा गया। लोगों को घरों में ही रहने और सभी लाइटें बंद रखने के निर्देश दिए गए। कुछ लोगों ने विस्फोट जैसी आवाज़ें भी सुनीं, हालाँकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई। अमृतसर और फिरोजपुर में भी इसी तरह की स्थिति बनी रही, जहाँ लोगों ने एक बेचैनी भरी रात बिताई। चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह हालात सामान्य होते दिखाई दिए। ब्लैकआउट और डर के बावजूद, स्थानीय निवासी बलदेव चंद जैसे बुजुर्गों ने नियमित सैर फिर से शुरू की। उन्होंने कहा, "रात थोड़ी चिंता में बीती, लेकिन हमारी सेना ने जिस तरह से हालात को संभाला, उससे मन में फिर से विश्वास पैदा हुआ।"
पंजाब सरकार ने बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अगले तीन दिनों तक सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने शनिवार तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। रूपनगर, फाजिल्का, कपूरथला, लुधियाना, संगरूर, बठिंडा, पटियाला और हरियाणा के पंचकूला में भी एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचाव हो सके।
पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल ने लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में सतर्क रहना सबसे ज़रूरी है।
भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के बीच यह स्पष्ट है कि भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं। जनता को सिर्फ धैर्य और एकजुटता के साथ प्रशासन का साथ देना है।