01 मई, 2025 को रिलीज़ हुई सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रेट्रो' ने आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म का निर्देशन किया है कार्तिक सुब्बाराज ने और इसमें सूर्या के साथ पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण खुद सूर्या और ज्योतिका ने मिलकर किया है।
फिल्म की कहानी शुरू होती है तिलक (जोजू जॉर्ज) से, जो एक कुख्यात तस्कर है। उसका गोद लिया हुआ बेटा पारिवेल कन्नन (सूर्या), रुक्मिणी (पूजा हेगड़े) से प्रेम करने लगता है और अपराध की दुनिया को छोड़ने का फैसला करता है। मगर कहानी में मोड़ तब आता है जब तिलक एक रहस्यमय चीज़ ‘गोल्ड फिश’ की तलाश में होता है और सिर्फ पारिवेल ही जानता है कि वह कहाँ है।
पारिवेल की जेल से भागने की घटना, किंग माइकल (विदु) की मदद और इसके पीछे की मंशा धीरे-धीरे सामने आती है। इस सफर में कई राज़ खुलते हैं, जो फिल्म की मूल भावना को दर्शाते हैं।
निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज का प्रयास एक अलग शैली की फिल्म बनाने का था, लेकिन पटकथा की कमजोरी और संपादन की ढीलापन फिल्म पर भारी पड़ता है। कुछ दृश्य अनावश्यक रूप से लंबे हैं, जिससे गति प्रभावित होती है।
‘रेट्रो’ एक ऐसी फिल्म है जो कुछ हिस्सों में प्रभावित करती है, लेकिन समग्र रूप से दर्शकों को बांधे रखने में चूक जाती है। सूर्या की परफॉर्मेंस और बैकग्राउंड म्यूजिक इसकी मुख्य ताकतें हैं, लेकिन कमजोर पटकथा और दिशा फिल्म की सबसे बड़ी कमज़ोरी है। यदि आप सूर्या के फैन हैं, तो एक बार देख सकते हैं — लेकिन उम्मीदें ज़्यादा न रखें।